Uorfi Javed reacts to morphed pic of Sangeeta Phogat and Vinesh Phogat: अपने अजीबो गरीब कपड़ों की वजह से लाइमलाइट में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने हाल ही में महिला पहलवानों की तस्वीर से छेड़छाड़ करने वालों को फटकार लगाई है. उर्फी ने विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और संगीता फोगाट (Sangeeta Phogat) की फेक और ऑरिजनल तस्वीर शेयर करते हुए उर्फी ने कहा कि इतना नहीं गिरना चाहिए.
इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'आखिर लोग इस तरह से फोटो को एडिट करके अपने झूठ को क्यों सच साबित करने की कोशिश करते हैं? किसी को गलत ठहराने के लिए इतना नहीं गिरना चाहिए कि झूठ का सहारा लिया जाए.'
दरअसल, सोशल मीडिया पर संगीता फोगाट और विनेश फोगाट की एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में पुलिस की वैन में संगीता और विनेश बैठकर मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. ये फोटो तब की है जब पुलिस वाले उन्हें ले जा रहे थे. लेकिन ओरिजनल फोटो में दोनों सीरियस नजर आ रही हैं.
ये भी देखें : Swatantrya Veer Savarkar: अपने रोल के लिए रणदीप हुड्डा ने घटाया 26 किलो वजन, इस सख्त डाइट को फॉलो किया