Surajkund Mela: हरियाणा के फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 37वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी. कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को अपने देश-प्रदेश की समृद्ध संस्कृति से रूबरू करवाया.
बता दें कि हरियाणा राज्य की विभिन्न जलों में बंद कैदी अपने हुनर का जलवा सुरजकुंड मेले में बिखेर रहे हैं. राज्य की 18 जेलों में बंद कैदियों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प के सामान को इस मेले में लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. मेले में जेल विभाग की ओर से तरह-तरह के स्टॉल लगाए गए हैं.
आपको बता दें कि पिछले 8 सालों से यहां पर स्टॉल लगाया जा रहा है. इस मेले में देश के अलावा विदेशों की चीज भी देखने को मिलती है, इस साल मेले में 20 से अधिक देश शामिल हुए हैं. ये मेला फरीदाबाद के सूरजकुंड में 2 फरवरी से शुरू हो गया हैं, जो कि 18 फरवरी तक चलेगा.
मेला परिसर को गुजराती संस्कृति के साथ सजाया गया हैं. गुजरात को दूसरी बार मेले का थीम स्टेट चुना गया है. गुजरात इससे पहले साल 1997 में मेले का थीम बना था.