नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में बिट्टू बजरंगी और उसके साथी एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं. पीड़ित युवक के हाथ और पैर बंधे हुए हैं और बिट्टू बजरंगी उस पर डंडे बरसा रहा है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस समय बिट्टू बजरंगी युवक के हाथ पैर बांधकर मार रहा है, उसी समय वहां एक पुलिसकर्मी भी मौजूद है, जो कि मूक बन खड़ा है. पुलिसकर्मी की मौजूदगी में ही युवक की पिटाई हुई. फिलहाल, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बिट्टू बजरंगी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो सोमवार यानी कि 1 अप्रैल का है. फरीदाबाद शहर में बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के घर के बाहर का वीडियो बताया जा रहा है.
पीड़ित युवक का नाम शामू है और वह UP का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, शामू कुछ समय से फरीदाबाद शहर के सरूरपुर इलाके में किराये के कमरे पर रह रहा है. युवक पर आरोप था कि वह पड़ोस में रहने वाली 2 मासूम बच्चियों को टॉफी का लालच देकर अपने कमरे में ले गया. दोनों बच्चियों को ले जाते समय आसपास के लोगों ने उसे देख लिया था. लोगों ने युवक को घेर लिया, तभी बजरंगी भी वहां पर अपने कार्यकर्ताओं संग पहुंच गया. उसने भी युवक को मारा-पीटा. इसी का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया.
इसे भी पढ़ें- EAM S Jaishankar: 'नेहरू ने सरदार पटेल से कहा था चीन पर मत करो शक', विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का दावा