मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत से उत्साहित भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा(JP Nadda) ने हरियाणा के पार्टी नेताओं को लोकसभा चुनाव में जुट जाने के निर्देश दिए हैं. जेपी नड्डा ने हरियाणा को 10 की 10 सीटें जीतने का लक्ष्य देते हुए कहा कि 'दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहूंगा कि मैं हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत की बुकिंग कर आया हूं'.
लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर ही नड्डा तीन दिनों के प्रवास पर थे. उन्होंने हिमाचल, जम्मू-कश्मीर व चंडीगढ़ के अलावा हरियाणा में वक्त बिताया ताकि इन चारों राज्यों में चुनावी तैयारियों को और तेज किया जा सके.पंचकूला में सफल रोड-शो करने के बाद नड्डा ने देर तक पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हरियाणा भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के साथ बैठक की. सूत्रों का कहना है कि बैठक में चुनावी तैयारियों से संतुष्ट नजर आए नड्डा ने मनोहर सरकार की नीतियों की भी खुलकर प्रशंसा की.