हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के नेतृत्व वाली सरकार ने विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है. हरियाणा विधानसभा में ध्वनि मत से विश्वास प्रस्ताव पारित हुआ. स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने नायब सिंह सैनी के पक्ष में विश्वास मत की घोषणा की. विधानसभा में बिना मतदान ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित कर दिया गया.
मंगलवार को ही बनी थी सरकार
हरियाणा में मंगलवार को नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नई सरकार बनी थी. इसके ठीक एक दिन बाद बुधवार को विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में सरकार ने बहुमत साबित कर दिया.
बतौर CM सदन में आना सौभाग्य- सैनी
सदन में विश्वास मत पर चर्चा के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि, 'उनका सौभाग्य है कि वे बतौर सीएम सदन में आए हैं. सीएम ने कहा कि मैं मनोहर लाल की देखरेख में पला बढ़ा हूं.'
बता दें कि हरियाणा में सहयोगी पार्टी जेजेपी (JJP) से गठबंधन टूटने के बाद मंगलवार को मनोहर लाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद शाम को हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया था.
ये भी पढ़ें: Punjab में सरकारी टीचर्स के लिए खुशखबरी ! ट्रांसफर पॉलिसी पर लिया गया बड़ा फैसला