Haryana: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी यानी कि मंगलवार से शुरू होगा. बता दें कि ये साल का पहला विधानसभा सत्र होगा, जो कि राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. इसके बाद अभिभाषण पर सदन में सामान्य चर्चा होगी. अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर शुक्रवार को राज्य का बजट पेश करेंगे. सीएम खट्टर के पास वित्त मंत्रालय भी है.
बता दें कि हरियाणा में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें खट्टर अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे. सीएम ने हाल ही में कहा था कि सरकार का ध्यान समाज के सभी वर्गों के कल्याण पर केंद्रित होगा. स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, ग्रामीण विकास और पर्यावरण जैसे क्षेत्र का अधिक ख्याल रखा जाएगा. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बजट में हर वर्ग, जाति के हर क्षेत्र को ध्यान में रखा जाएगा.
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने खट्टर सरकार पर सभी मोर्चों पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए हाल में कहा था कि कांग्रेस सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव लाएगी.
इसे भी पढ़ें- Haryana में दो तस्कर गिरफ्तार, 361 किलो गांजा लेकर यूपी से पलवल सप्लाई करने जा रहे थे