चंडीगढ़ महापौर चुनाव पर जारी विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने ने कथित तौर पर मतपत्रों को विकृत करने का वीडियो देखा और कहा कि वह चुनाव अधिकारी के व्यवहार से हैरान हैं.
टॉप कोर्ट ने कहा कि, "चुनाव अधिकारी स्पष्ट रूप से मतपत्रों को विकृत कर रहे थे." CJI ने एक अर्जी पर नोटिस जारी किया और कहा कि, चुनाव का पूरा रिकॉर्ड जब्त किया जाए.
CJI ने कहा कि, "मतपत्रों को नष्ट किया गया और लोकतंत्र का मजाक बनाया गया." CJI के मुताबिक, "इस तरह का बर्ताव लोकतंत्र की हत्या है और ऐसे लोगों पर मुकदमा चलना चाहिए."
Delhi Liquor Scam: AAP नेता मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत, मिली ये मंजूरी