मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में CM तीर्थ यात्रा स्कीम के तहत हरी झंडी दिखाकर पहली बस को रवाना किया. इस बस में कुल 52 लोग सवार थे. बता दें ये बस करनाल से चलकर आज रात में लखनऊ पहुंचेगी जिसके बाद कल यानी की गुरुवार को अयोध्या पहुंचेगी. यहां श्रद्धालुओं को राम मंदिर के दर्शन करा कर ये बस शुक्रवार को करनाल वापस लौटेगी.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर में भव्य 'प्राण प्रतिष्ठा' के बाद से ही लोगों की चाहत थी कि लोग वहां जाएं और राम लला के दर्शन करें.
मुख्यम्नत्री बोले - आज हमने इस कड़ी में पहली बस को रवाना किया है और आगे भी अलग-अलग तीर्थ स्थानों के लिए बसों को भेजा जाएगा. अगर लोगों की संख्या ज्यादा हुई तो बसों के जगह पर ट्रेनों का भी प्रबंध सरकार करेगी.