Haryana-Punjab Weather: हरियाणा के कई जिलों में सोमवार देर रात तेज बारिश हुई. वहीं, पंचकूला और फतेहाबाद में बारिश के बाद ओलावृष्टि भी देखने को मिली. मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों में मंगलवार को भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है. विभाग ने तेज हवा व ओला गिरने का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
वहीं, पंजाब में भी रात से ही कई जिलों पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली आदि में बारिश का रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. विभाग ने 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की बात कही है. बता दें कि मंगलवार को हरियाणा-पंजाब में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है, इसीलिए फरवरी के अंत मे भी ठंडी हवाएं चल रही हैं और एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ गई है. विभाग ने मंगलवार को तापमान में और गिरावट की बात कही है.
बता दें कि हिमाचल के कई जिलों, जम्मू कश्मीर व अन्य पहाड़ी इलाकों में सोमवार से ही बर्फबारी हो रही है. वहां के पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही उत्तर भारत में ठंड का असर फिर से दिख रहा है.
इसे भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं के साथ तेज बारिश, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी