Farmers Protest 2.0: पुलिस फायरिंग में एक प्रदर्शनकारी किसान की मौत की खबर के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) के खिलाफ एफआईआर की मांग की है.
'अनिल विज पर हो केस'
बाजवा ने कहा, 'ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि खनौरी बॉर्डर पर पुलिस गोलीबारी में बठिंडा जिले के 23 साल के युवक शुभकरण सिंह की मौत हो गई. मैंने वीडियो देखा है जिसमें दिखाया गया है कि उसके सिर के पीछे गोली मारी गई थी. मैं मांग करता हूं कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के खिलाफ पंजाब के एक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया जाए.'
पुलिस कार्रवाई को अकारण बताते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदर्शनकारी पंजाब क्षेत्र में थे और उनमें से किसी ने भी कुछ गलत नहीं किया.
बठिंडा के किसान की मौत
मृतक किसान की पहचान शुभकरण सिंह के रूप में की गई, शुभकरण सिंह पंजाब के बठिंडा जिले के बलोके गांव के रहने वाले थे. पटियाला स्थित राजिंदरा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एचएस रेखी ने संवाददाताओं को बताया कि तीन लोगों को खनौरी से अस्पताल लाया गया था, जिनमें से एक मृत था. रेखी ने कहा, मृतक के सिर पर चोट लगी है और अन्य दो की हालत स्थिर है.