INLD के हरियाणा के अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये घटना बहादुरगढ़ के बराही फाटक के पास हुई है. बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जिसमें नफे सिंह राठी गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें संजीवनी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी. इसके अलावा एक अन्य सुरक्षाकर्मी जयकिशन की भी मौत की पुष्टि हुई है. जबकि दो सुरक्षाकर्मी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.
दरअसल नफे सिंह की गाड़ी पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई जिसके निशान कार पर दिख रहे हैं. इस हमले में 3 सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए जिसमें एक की मौत हो चुकी है. हमलावरों ने योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया. हमलावर आई 10 कार में सवार थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.