Delhi-Haryana Border: किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर दिल्ली-हरियाणा सीमा पर सिंघू और टीकरी सीमा मार्गों को करीब दो सप्ताह तक बंद रखने के बाद प्रशासन ने शनिवार को उन्हें आंशिक रूप से खोलने की प्रक्रिया शुरू की.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सिंघू सीमा मार्ग के ‘सर्विस लेन’ और टीकरी सीमा मार्ग के एक लेन को खोला गया है ताकि वाहनों की आवाजाही हो सके.
सिंघू और टीकरी सीमा मार्गों के खुलने से दिल्ली से हरियाणा आने-जाने वालों को बहुत राहत मिली है.
इन दोनों सीमा मार्गों को 13 फरवरी को सील कर दिया गया था क्योंकि पंजाब से प्रदर्शनकारी किसानों ने फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी तथा कृषि ऋण माफी समेत अपनी मांगों पर दबाव डालने के लिए अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू किया था.