हरियाणा में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. देर रात आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई है. इसका केंद्र पानीपत रीजन बताया जा रहा है. बीते एक महीने में हरियाणा में यह भूकंप का दूसरा है.
नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक, पानीपत रीजन में बुधवार देर रात 12.38.07 बजे भूकंप आया था, जिसकी रिक्टर स्केल पर 3.0 तीव्रता मापी गई थी. इसका केंद्र जमीन के अंदर 5 किलोमीटर गहराई में था.