हरियाणा के ऊर्जा व जेल मंत्री श्री रणजीत सिंह ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में प्रदेश में सरकार ने बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि यह सराहनीय है कि बिजली निगम पहली बार मुनाफे में है और मार्च महीने में बिजली निगम को 1000 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है.
ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह ने आज यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने बताया कि अधिकारियों को लाइन लॉस कम करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उपभोक्ताओं को बिजली निर्बाध व सुचारू रूप से मिलती रहे.इसी का नतीजा है कि लाइन लॉस 10.72 हो गया है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 'आशा है कि मार्च महीने में लाइन लॉस को और भी कम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बिजली के बड़े डिफाल्टरों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं. इसी के तहत जींद में 18 डिफाल्टर फैक्ट्री मालिकों के बिजली के कनेक्शन काटे गए, ताकि बिजली की उपलब्धता ज्यादा हो और ईमानदार उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिल सके.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की कमी न रहे, इसके लिए यमुनानगर में 800 मेगा वाट बिजली उत्पादन के लिए थर्मल प्लांट लगाया जा रहा है.सोनीपत के खरखौदा में मारुति का प्लांट लगाया जाना है. इस प्लांट को भरपूर बिजली देने के लिए बिजली निगम तत्पर है. इस प्लांट के लगने से प्रदेश में युवाओं के रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि पंचायतों व ग्रामीण क्षेत्र के रास्तों में लगे बिजली के खंभे से लोगों को असुविधा न हो, इसलिए इन खंभे को हटवाया जाएगा.