किसान संगठनों के दिल्ली कूच करने के बाद पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर लगते हरियाणा के सात जिलों में इंटनेट सेवाएं 15 फरवरी तक बंद रहेंगी. हरियाणा सरकार ने किसानों को रोकने के लिए बीएसएफ(ब्सफ़) की भी तैनाती की गई है. आंदोलन को लेकर हरियाणा अलर्ट पर है. दिनभर पुलिस और किसानों के बीच संघर्ष देखा गया.
आंदोलन से जुड़ी अफवाह न फैलें इसके लिए सात जिलों में इंटरनेट पर रोक लगाई गई है. अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और डबवाली में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है.किसानों के दिल्ली चलो मार्च का आज दूसरा दिन है. किसान आज फिर दिल्ली कूच की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने किसानों पर सुबह से ही आंसू गैस के गोले दागने शुरु कर दिए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल भारी संख्या में तैनात हैं. देखा जाए तो कल सिंघु बॉर्डर पर जमकर बवाल हुआ था.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: किसानों के दिल्ली कूच के साथ ही 5 बॉर्डर हुए सील, जानिए किन रूट्स पर मिलेगी इजी एग्जिट