Farmer Protest: किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा ने 10 मार्च को 'रेल रोको' विरोध का आह्वान किया है. प्रदर्शनकारी किसान 10 मार्च यानी कि रविवार को पंजाब और हरियाणा में लगभग 60 जगहों पर 12 बजे से 4 बजे तक चार घंटे तक रेल रोको प्रदर्शन करेंगे. इस विरोध प्रदर्शन के चलते पंजाब और हरियाणा में ट्रेन यात्रियों के प्रभावित होने की आशंका है.
किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि सैकड़ों किसान फिरोजपुर, अमृतसर, रूपनगर और गुरदासपुर समेत पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में रेलवे ट्रैक पर बैठेंगे.
बता दें कि हाल ही में कथित पुलिस गोलीबारी में मारे गए युवा किसान शुभकरण सिंह के लिए न्याय की मांग के साथ-साथ एमएसपी गारंटी जैसी पुरानी मांगों के लिए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर किसानों के समर्थन में निकाली गई कार रैली, महिलाओं का रहा खास रोल
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अंबाला में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने शनिवार को केंद्र से आग्रह किया कि वह सभी फसलों पर एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी देने की अपनी जिम्मेदारी से न भागे.
बता दें कि किसान एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग पर अड़े हैं. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से एमएसपी पर दालों, मक्का और कपास की गारंटीकृत खरीद के संबंध में केंद्र के प्रस्ताव को खारिज करने के बाद इस विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है.