Farmers Protest 2.0: किसानों के प्रदर्शन के बीच शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर तैनात हरियाणा पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की जान चली गई.
पुलिस के मुताबिक, 'हरियाणा रेलवे पुलिस से जुड़े सब इंस्पेक्टर हीरा लाल किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते शंभू बॉर्डर पर तैनात थे. तभी उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें तुरंत अंबाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की तमाम कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.'
हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर ने सब-इंस्पेक्टर की मौत पर दुख व्यक्त किया है.
बता दें कि MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने दिल्ली चलो आंदोलन शुरू किया है. लेकिन किसानों को पंजाब और हरियाणा सीमा पर ही रोक दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal का चैलेंज, बोले- देश को BJP से मुक्ति दिलाएगी AAP