Farmers Protest 2.0: किसान संगठन बुधवार को फिर से दिल्ली कूच करेंगे. इसे लेकर हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस से उन बुलडोजर को जब्त करने को कहा, जो ‘दिल्ली चलो’ मार्च फिर से शुरू करने जा रहे हैं.’ बता दें कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी को लेकर प्रदर्शनकारी किसान पंजाब-हरियाणा सीमा पर दो स्थानों से बुधवार को फिर से अपना मार्च शुरू करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि किसानों व केंद्र की चार बार की वार्ता विफल रही है.
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने पुलिस से उन बुलडोजर और मिट्टी खोदने वाले उन उपकरणों को जब्त करने को कहा, जिन्हें ‘दो सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले किसान अवरोधकों को नुकसान पहुंचाने के लिए लाए हैं.’ उन्होंने कहा कि ऐसे उपकरण सुरक्षा बलों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं.
बता दें कि किसान अभी राजधानी दिल्ली से 200 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर हैं. लेकिन दिल्ली पुलिस ने मंगलवार यानी कि 20 फरवरी को किसानों को रोकने के लिए व्यवस्था और कड़ी कर दी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान नेताओं के साथ चौथे दौर की बातचीत में तीन केंद्रीय मंत्रियों की समिति ने रविवार को प्रस्ताव दिया था कि किसानों के साथ समझौता करने के बाद सरकारी एजेंसियां पांच साल तक दालें, मक्का और कपास एमएसपी पर खरीदेंगी. लेकिन, किसान नेताओं ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया.
बता दें कि किसानों ने 13 फरवरी को किसान संगठनों ने दिल्ली की ओर कूच किया था. फिर इन किसानों को दिल्ली के बॉर्डर पर रोक दिया गया. अभी भी किसान वहीं पर धरना दे रहे हैं. दिल्ली से सटे शंभू बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, सिंधु बॉर्डर पर किसान सप्ताह भर से बैठे हैं.
इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: 'हमारा इरादा अराजकता पैदा करना नहीं', जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कही बात