Farmers Protest 2.0: हरियाणा में जारी किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच एक किसान की मौत की खबर है.
'द ट्रिब्यून' की खबर के मुताबिक, हरियाणा पुलिस की तरफ से प्रदर्शनकारी किसानों पर छोड़े जा रहे पर आंसू गैस के गोलों और रबर की गोलियों के चलते एक की मौत की खबर है जबकि 25 किसान घायल हुए हैं. खनौरी बॉर्डर का ये पूरा मामला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक की पहचान बठिंडा के शुभकरण सिंह के रूप में हुई है, जिसने चोटों के कारण पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में दम तोड़ दिया.
हालांकि हरियाणा पुलिस ने अपनी एक्स पोस्ट में किसी भी किसान की मौत होने से इनकार किया है.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: बैरिकेडिंग तोड़ कलेक्ट्रेट में घुसे किसान, खुद ट्रैक्टर चलाते दिखे Rakesh Tikait