Farmers Protest 2.0: सरकार से बातचीत से ठीक एक दिन पहले किसानों ने शनिवार को पावर शो दिखाया. हरियाणा के अलग-अलग जिलों में ट्रैक्टर मार्च निकाले गए. तो वहीं पंजाब में बीजेपी के बड़े नेताओं के घरों के आगे किसानों ने अपना धरन प्रदर्शन किया.
हरियाणा के पिहोवा में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Charuni) ने ट्रैक्टर मार्च की अगुवाई की. चढ़ूनी ने खुद ट्रैक्टर चलाकर मार्च निकाला. उन्होंने कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों की मांगें जायज हैं जिन्हें सरकार को तत्काल मान लेनी चाहिए. वहीं, कुलां में भी भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट से जुड़े किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला.
वहीं, पंजाब में भारतीय किसान यूनियन उगराहां के समर्थकों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) के घर के बाहर धरना दिया.
बता दें कि किसान संगठन MSP पर अध्यादेश समेत 12 मांगों को लेकर एक बार फिर दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: BJP की सरकार आते ही Rajasthan पर मेहरबान हुआ Haryana, यमुना का पानी देने के लिए हुआ तैयार