Farmers Protest 2.0: दिल्ली की तरफ बढ़ रहे किसानों पर सुरक्षाकर्मियों ने एक बार फिर आंसू गैस के गोले दागे हैं. शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर भारी बवाल के हालात हैं. किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच तनाव बढ़ रहा है.
इसी बीच शंभु बॉर्डर पर गुरदासपुर के एक किसान की मौत की खबर है. इसे लेकर आंदोलन की अगुवाई कर रहे सरवन सिंह पंढेर ने कार्रवाई की बात कही है. जानकारी मिल रही है कि किसान गुज्जर सिंह 14 फरवरी को आंसू गैंस के गोलों की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और शुक्रवार को जान चली गई.
बता दें कि किसानों से सुलह को लेकर सरकार और संगठनों के बीच तीन राउंड की बैठक हो चुकी है, हालांकि कोई नतीजा नहीं निकल सका. किसान नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों के बीच तीसरे दौर की बातचीत गुरुवार को चंडीगढ में हुई थी. अब दोनों पक्षों के बीच 18 फरवरी को बैठक होगी.
ये भी पढ़ें: Adani का नाम लेकर फिर सरकार पर बरसे Rahul Gandhi, बोले- सारा पैसा अडाणी की जेब में