Farmers Protest: एक तरफ MSP की मांग को लेकर किसान संगठन शंभू बॉर्डर पर डटे हैं तो दूसरी तरफ गुरुग्राम के किसान भी मंगलवार को दिल्ली कूच पर अड़ गए. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. इसके बाद पुलिस ने कानून का उल्लंघन करने वाले 50 किसानों को हिरासत में लिया.
बता दें कि मानेसर क्षेत्र में 611 दिन से जमीन अधिग्रहण को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने पंजाब के किसानों के आंदोलन का समर्थन दिया था. साथ ही वे भी दिल्ली कूच करने वाले थे...लेकिन मंगलवार को गुरुग्राम पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
ये भी पढ़ें: Haryana Vidhan Sabha में सुरक्षा का सख्त पहरा, संसद में चूक से लिया सबक, किसान आंदोलन का भी डर