Farmers Protest: हरियाणा के हिसार में जींद की खनौरी सीमा पर जाने की जिद कर रहे किसानों को पुलिस ने रोक दिया. किसानों ने शुक्रवार 2 बजे आगे बढ़ने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस ने गोले छोड़े.
दरअसल पुलिस ने सड़क पर दोनों ओर बेरिकेड्स लगाए हैं साथ ही मौके पर गाड़ियां भी खड़ी कर दी गई हैं ताकि किसानों को रोका जा सके. इस बीच किसान कच्चे रास्तों की ओर से निकलने लगे तो पुलिस ने वहां भी रोकने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच काफी देर तक बहस हुई.
किसानों ने पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके से दौड़ते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने फिर लाठीचार्ज किया और फिर आंसू गैस के गोले दागे
खनौरी बॉर्डर पर एक और किसान की मौत पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि वह खनौरी बॉर्डर पर थे और इस किसान आंदोलन के चौथे शहीद हैं। उनकी पहचान दर्शन सिंह (62) के रूप में हुई है, उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। पिछले तीन शहीदों के समान ही मुआवजा दिया गया है और एक उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जानी चाहिए। उन्होंने पहले प्रत्येक को मुआवजे के रूप में 5 लाख रुपये प्रदान किए हैं
Farmers Protest: किसान नेताओं पर नहीं लगेगा NSA, हरियाणा सरकार ने वापस लिया फैसला