Fatehabad: हरियाणा के फतेहाबाद में मंगलवार सुबह लकड़ियां लेने जा रही मां-बेटी की सड़क हादसे में मौत हो गई. दरअसल, बीघड़ की रहने वाली सुमित्रा और बेटी रजनी लकड़ी लेने के लिए अपने घर के सामने जा रही थीं. तभी सड़क क्रॉस करते समय तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी. फिर अनियंत्रित कार ने पास में खेल रहे एक बच्चे को भी ठोकर मार दी.
आस पास के लोगों ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों मां-बेटी ने दम तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला के पति बलवीर सिंह की शिकायत पर आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Haryana: TGT भर्ती पर हरियाणा हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सरकार के इस आदेश को किया खारिज