हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार दोपहर मंदिर की दीवार गिरने से पांच मजदूर दब गए. दरअसल, सेक्टर 15 स्थित जगन्नाथ मंदिर के अंदर निर्माण काम चल रहा था. बताया जा रहा है कि उसी दौरान मिट्टी ढह गई और बेसमेंट में काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए.
सूचना पर मौके पर पुलिस और बचाव कार्य बल पहुंचा. जेसीबी मशीन मंगवाई गई और मलबे को हटाने का काम शुरू हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से चार मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.