Instagram और OLX के जरिए 14 करोड़ की ठगी, पकड़ा गया शातिर गिरोह

Updated : May 07, 2024 15:55
|
Editorji News Desk

Instagram और OLX के जरिए देशभर में करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया गया है. हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने 11 शातिर ठगों को दबोचा है. इनमें एक महिला है. इस गैंग के खिलाफ पूरे देश में चार हजार से भी ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं थीं.

पुलिस के मुताबिक, ये गैंग OLX और Instagram के जरिए पैसों की धोखाधड़ी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 लाख 20 हजार रुपये नकद, 4 मोबाइल फोन और 2 सिम कार्ड बरामद किए हैं.

4 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज 
आरोपियों के खिलाफ देशभर में लगभग 14 करोड़ 60 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में 4279 शिकायतें और 198 अभियोग दर्ज हैं. इन केसों में से 16 केस हरियाणा में दर्ज हैं. जिनमें से थाना साइबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में 1, थाना साइबर अपराध पश्चिम गुरुग्राम में 1 तथा थाना साइबर अपराध मानेसर में 3 केस दर्ज हैं. 

साथ मिलकर किया काबू
साइबर पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार, नवीन कुमार, धनवंत यादव, भारत केशवानी, पारस राजभर, मनीष कुशवाहा व दीपक कुशवाहा को पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में बतौर अनुसंधान अधिकारी तैनात एएसआई सुभाष द्वारा काबू किया गया है. आरोपी नवीन निवासी डोगरा जिला खैरथल (राजस्थान) को पुलिस थाना साइबर मानेसर गुरुग्राम में आईओ मुख्य सिपाही मनीष ने पुलिस टीम के साथ मिलकर काबू किया.

ऐसे देते थे वारदातों को अंजाम
गुरुग्राम पुलिस की जांच में ये सामने आया कि सभी आरोपी OLX पर ऑनलाइन सामान खरीदने के नाम पर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (instagram) के जरिए पैसों की धोखाधड़ी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जा से 4 लाख 20 हजार रुपये, 4 मोबाईल फोन और 2 सिम कार्ड बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें: Salman Khan house firing case: क्राइम ब्रांच ने 5वें संदिग्ध को किया गिरफ्तार, शूटर्स की कर रहा था मदद

Gurugram

Recommended For You

editorji | भारत

Haryana: हरियाणा सरकार ने क्यों किया 12 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर? जानें किसे नियुक्त किया गृह सचिव 

editorji | भारत

Haryana Train Accident: जब चलती मालगाड़ी से गिरे आठ कंटेनर, फिर जो हुआ... Video

editorji | भारत

Gurugram Accident: KMP एक्सप्रेस-वे पर कार और कैंटर के बीच जोरदार टक्कर, 4 लोगों की मौत

editorji | भारत

Haryana: नशे में धुत्त ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी घसीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

editorji | भारत

Gurugram Factory Blast: दौलताबाद की फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी आग, दो मजदूरों की मौत, कई घायल