General Elections: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में गुरुवार को पीएम मोदी ने जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पूरे देश से राम को हटाना चाहती है. कांग्रेस जब तक सत्ता में रही उसने राम मंदिर नहीं बनने दिया. कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तक का बहिष्कार कर दिया. अब तो शहजादे के सलाहाकार ने तो बड़ा खुलासा किया. कांग्रेस आई तो राम मंदिर पर ताला लगाने की फिराक में हैं.कांग्रेस चाहती है कि हरियाणा के लोग राम लला के दर्शन ना कर पाएं. वो राम लला को फिर से टैंट में भेजना चाहते हैं.'
उन्होंने कहा, '5 चरणों में ही INDI जमात का ढोल फट गया है और आपने देखा होगा कि तीसरे चरण के बाद इन्होंने रोना-धोना शुरू कर दिया. चुनाव आयोग ऐसा क्यों करता है? चुनाव आयोग वैसा क्यों करता है? उन्होंने गांव बनाना शुरू कर दिया है कि पराजय का ठिकरा किसके सिर पर फोड़ा जाए. हम सब जानते हैं कि जिस भूमि में कोई पैदावार न हो, कोई किसान उसमें एक भी बीज डालेगा क्या? जब पता है कि इनकी सरकार नहीं बनने वाली तो कोई उधर वोट डालेगा क्या? इनकी सरकार सात जन्म में भी बनने वाली नहीं है और कांग्रेस को दिया हर वोट बेकार ही होना है.'
इसे भी पढ़ें- General Election: मतदान से पहले नंदीग्राम में बवाल, बीजेपी ने TMC पर लगाया हत्या का आरोप