हरियाणा के फरीदाबाद में दो युवकों ने एक शख्स से मारपीट और धक्का-मुक्की की जिसमें शख्स की मौत हो गई. खबरों की मानें तो ये हरियाणा के फरीदाबाद की एक सोसायटी में डांडिया डांस के दौरान बवाल हुआ.
दरअसल, प्रोग्राम के दौरान दो लड़के एक 25 वर्षीय लड़की का मोबाइल नंबर मांग रहे थे...जब परिवार को इस बात का पता चला तो उन्होंने विरोध किया और लड़कों ने परिजनों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. बताया गया कि धक्का लगते ही लड़की के पिता जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए, जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मतृक के परिजनों ने दोनों लड़कों के खिलाफ मारपीट और नंबर मांगने का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच की जांच जारी है.
UP News: गाड़ी की डिक्की में मिला बिल्डर का अगवा बेटा, जानें कैसे सुलझी गुत्थी