डेरा प्रमुख राम रहीम को बड़ी राहत मिली है. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने राम रहीम को रणजीत सिंह मर्डर केस मामले में बरी कर दिया है. बता दें कि पंचकूला की विशेष अदालत ने राम रहीम सहित चार लोगों को दोषी ठहराया था. उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई थी, लेकिन विशेष अदालत के इस फैसले को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया.
आपको बता दें कि पंचकूला की विशेष अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सहित चार दोषियों को रणजीत सिंह के मर्डर मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी. साथ ही राम रहीम पर 31 लाख रुपये का जुर्माना भी कोर्ट ने लगाया था.
उधर, राम रहीम के वकील ने इस फैसले को पंजाब-हरियाणा कोर्ट में चुनौती दी, जिसमें विशेष सीबीआई अदालत द्वारा दिए फैसले को रद्द करते हुए राम रहीम सहिच चार अन्य को हाईकोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है.
बता दें कि रणजीत सिंह सिरसा डेरा के प्रबंधक थे. एक शक की वजह से 22 साल पहले रणजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का आरोप राम रहीम पर लगा था.
इसे भी पढ़ें- '24 सालों से गालियां खाई, अब तो गाली प्रूफ बन गया हूं'...विपक्ष के हमलों पर बोले पीएम