Gurugram: मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या मामले की जांच कर रही गुरुग्राम पुलिस पर परिजनों ने गंभीर सवाल उठाए हैं. परिजनों का कहना है कि दिव्या की हत्या के बाद जब उन्हें सेवा सुरक्षा और सहयोग की सर्वाधिक जरूरत थी तो उन्हें, न तो पुलिसिया सेवा मिली न सुरक्षा और न ही सहयोग. मिला तो बेशर्मी का वो मंजर जिसे आप भी सुनेंगे तो सन्न रह जाएंगे.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 7 जनवरी की ब्रेकिंग न्यूज़
आज तक में छपी खबर के मुताबिक दिव्या की बहन ने खुलासा किया है कि जब उन्होंने अपनी मां सोनिया पाहुजा को थाने में बुलाया और दोनों ही सेक्टर 14 पुलिस थाने पहुंचे. पुलिस कर्मियों से न्याय की गुहार लगाई और थाने में बैठे पुलिस कर्मियों ने दिव्या की बहन की बात ड्यूटी अधिकारी से करवाई और ड्यूटी अधिकारी ने उनसे कहा कि अब रात बहुत है आप शिकायत दे जाओ और सुबह 10 बजे आना, क्योकि तफ़्तीश तो सुबह 10 बजे ही शुरू होगी.
गौरतलब है कि 2 जनवरी की दोपहर 12 बजे आखिरी बार दिव्या की उनके परिजनों से बात हुई थी. जिसके बाद से वह गयाब है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक 5 दिन बीत जाने के बावजूद गुरुग्राम पुलिस इसका सुराग लगाने में अभी तक नाकाम साबित होती आ रही है.