Gurugram: गुरुग्राम से दिल्ली वापस लौट रहे किंग क्लब के मालिक सुंदर पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने पहले सुंदर की क्रेटा कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. फिर रॉड से युवक पर हमला कर फरार हो गए. इस हमले वो बाल बाल बच गए. पुलिस ने घायल युवक के भाई की तहरीर पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और सड़क पर तीन कारतूस बरामद किए इस दौरान क्षतिग्रस्त क्रेटा कार भी बरामद की गई. घायल युवक को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है
Haryana News: अनिल विज ने सांसद बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- 'उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाना निंदनीय'