गुरुग्राम के एक फार्महाउस में जन्मदिन मना रहे छात्र पार्टी में जमकर मार पीट का मामला सामने आया है. इस दौरान एक शख्स की मौत हो गई. जबकि 8-9 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं, क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है.
एसीपी डीएलएफ गुरुग्राम, विकास कौशिक ने जानकारी दी है कि सीसीटीवी फुटेज जरिए घटना में शामिल अधिकांश लोगों की पहचान कर ली गई है. कहा जा रहा है कि विवाद तब हुआ जब एक फार्महाउस में छात्रों का एक समूह जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे थे.
इस दौरान पार्टी खत्म होने के बाद फार्महाउस के बाहर पार्किंग की जगह को लेकर उनका विवाद हो गया. कुछ ही देर बाद, लगभग 15- 16 लोग फार्महाउस में घुस गए और अंदर मौजूद लोगों को पीटना शुरू कर दिया. इसमें एक शख्स की जान चली गई.