Delhi-Gurugram Traffic Update: हरियाणा से दिल्ली का सफर करने वाले लोगों को आज यानी मंगलवार को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, सोमवार देर रात गुरुग्राम फ्लाईओवर पर सड़क का एक हिस्सा धंस गया, सड़क का एक हिस्सा धंसने की वजह से यातायात बाधित है. हालांकि सड़क की मरम्मत का काम भी चल रहा है.
सड़क की दो लेन को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद
ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि घटना के बाद गुरुग्राम से सोहना की ओर जाने वाली इस सड़क की दो लेन को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया. गौरतलब है कि 21 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण करीब 1,944 करोड़ रुपये की लागत से 2021 में पूरा हुआ था.