Haryana News: डेटिंग ऐप के जरिए युवाओं को अपना शिकार बनाने वाली जालसाज हसीना को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला के दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है. ये गैंग डेटिंग ऐप के जरिए पहले लोगों से दोस्ती करता था. उसके बाद ये शराब में नशीला पदार्थ पिलाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे.
गुरुग्राम पुलिस ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि डेटिंग ऐप पर दोस्ती करके व मिलने के बहाने से बुलाकर शराब में नशीला पदार्थ डालकर चोरी/लूटपाट करने की वारदात को अन्जाम देने वाली युवती और 2 साथियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ये गैंग बीते दो महीनों में 10 से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुका है. शराब में नशीला पदार्थ देकर इन लोगों ने 30 लाख रुपये से ज्यादा लूटे हैं.
Haryana: CET परीक्षा के दौरान हरियाणा में स्कूल बंद और लागू रहेगी धारा 144...कैंडिडेट्स को फ्री सफर