हरियाणा सरकार राज्य के पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित है. हरियाणा में पिछले एक महीने में पांच पुलिस कर्मचारियों की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक महीने में जिन पुलिस कर्मियों की मौत हुई है उनमें से तीन की डयूटी किसान आंदोलन में थी. अब सरकार ने अपने स्टाफ की सेहत को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है.
हरियाणा के पुलिस कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए राज्य के सभी थानों में जिम शुरू किए जाएंगे. इससे संबंधित निर्देश गृहमंत्री अनिल विज ने सोमवार को दिए. इसके लिए स्थायी और अस्थायी जिम स्थापित करने की संभावनाओं पर पुलिस विभाग एक प्रॉजेक्ट तैयार किया जाएगा.जानकारों का मानना है कि लंबी ड्यूटी के कारण पुलिस कर्मी अक्सर तनाव में रहते हैं. बता दें कि इससे पहले गृहमंत्री मोटे पुलिस कर्मियों को फील्ड की डयूटी पर तैनात करने के निर्देश भी दे चुके हैं.