Haryana Rain: हरियाणा में गुरुवार को मौसम पूरी तरह से बदल गया. सूबे के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई. वहीं, 8 जिलों में गरज चमक के साथ ओलावृष्टि हुई. पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल आदि में ठंड हवाओं के चलने से सर्दी और बढ़ गई है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 2 फरवरी यानी कि शुक्रवार को धुंध गहरा सकता है.
वहीं, अगले तीन से चार दिनों में फिर से बारिश होने की संभावना जताई है. उधर, विशेषज्ञों का कहना है कि इस बारिश या ठंड से फसलों को लाभ होगा. सरसो व गेहूं की फसल को लाभ मिलेगा, क्योंकि पिछले दो महीने में बारिश नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें- Haryana Weather Update: हरियाणा में बारिश के बाद ठंड में इजाफा, प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद