हरियाणा के यमुनानगर में सड़क हादसे में आठ साल की छात्रा की मौत की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को एक मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से एक ऑटोरिक्शा पलट गया और उसमें सवार आठ साल की एक छात्रा की मौत हो गई और पांच अन्य बच्चे घायल हो गए. बताया गया कि घायल बच्चों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली लड़की की एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बच्चे ऑटोरिक्शा में अपने घर लौट रहे थे तभी यह घटना घटी. कुछ दिन पहले ही राज्य के महेंद्रगढ़ में एक स्कूल बस पलटने से छह बच्चों की मौत हो गई और करीब 20 अन्य घायल हो गए.
हरियाणा निजी स्कूल संघ ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार को 5,000 से अधिक स्कूल बसों के लिए मानक परिचालन प्रक्रियाओं को सख्ती से लागू करना चाहिए. संघ के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए समग्र सुरक्षित वाहन नीति लागू करने की मांग की.
Hamirpur: मां ने 4 माह की बेटी को गोद में लेकर लगाई आग, दोनों की मौत, पति फरार