हरियाणा में सियासी संकट के बीच JJP नेता दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस से ऐतिहासिक कदम उठाने की मांग की है. इस कड़ी में हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, "2 महीने पहले जो सरकार बनी थी आज वे अल्पमत में चली गई है क्योंकि उनका समर्थन करने वाले 2 विधायक ने इस्तीफा दे दिया है. 3 विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है."
दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा, "JJP ने खुलकर कहा है कि अगर इस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आता है तो हम बाहर से उसका समर्थन करेंगे. हमने मांग की है कि फ्लोर टेस्ट के लिए आदेश करें. कांग्रेस कदम उठाए और परिवर्तन के लिए लिखित में राज्यपाल को लिखे."