Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और मनोहर लाल खट्टर रोहतक में भाजपा राज्य चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल हुए. बैठक में राज्य में बीजेपी की चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई
गौरतलब है कि हरियाणा में बीजेपी ने अपने 10 लोकसभा सीटों में से 6 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. सूत्रों के मुताबिक जबकि बाकी बची कर लोकसभा सीटों हिसार, रोहतक, सोनीपत और कुरुक्षेत्र पर उम्मीदवार के नाम को लेकर सोमवार को सीएम नायब सैनी ने कोर कमेटी की बैठक में चर्चा की. पार्टी रोहतक सीट पर उम्मीदवार बदलने के मूड में है, जहां पर अभिनेता रणदीप हुड्डा का भी नाम चर्चा में चल रहा है. इसके साथ ही बाबा बालकनाथ के नाम की भी चर्चा है. वहीं हिसार सीट पर पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और कुलदीप बिश्नोई को लेकर चर्चा है.
इसके साथ कुरुक्षेत्र सीट पर कांग्रेस नेता रहे नवीन जिंदल की पत्नी शालू जिंदल को पार्टी मैदान में उतार सकती है. वहीं सोनीपत सीट पर भी पार्टी नया उम्मीदवार उतारने के मूड में है. यहां पर कुश्ती खिलाड़ी रहे योगेश्वर दत्त या फिर रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा को मैदान में उतारा जा सकता है.