Haryana Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस हादसे का शिकार हो गयी. लेकिन बस में सवार बच्चों के मुताबिक तेज रफ्तार और ड्राइवर के शराब की नशे में होना ही दुर्घटना की मुख्य वजह थी. बच्चों ने जानकारी देते हुए कहा कि बस में करीब 50 बच्चे सवार थे और गाड़ी की रफ्तार करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे थी. अचानक ड्राइवर ने बस को मोड़ दिया और वो हादसे का शिकार हो गयी.
घटना पर बच्चों के पैरेंट्स काफी गुस्से में दिखे. इनका कहना है कि स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पेरेंट्स को जानकारी दी गई. पेरेंट्स ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
घटना पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है. उन्होने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि "हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस का दुर्घटनाग्रस्त होना बेहद दुःखद है। मेरी संवेदनाएँ मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। स्थानीय प्रशासन के द्वारा घायल बच्चों को सहायता पहुँचाई जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।"
न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार यहां एक स्कूल बस (School Bus Accident) के पलटने से 5 से ज़्यादा बच्चों की मौत हुई है और 14 से ज़्यादा बच्चे घायल हो गए हैं. ये हादसा नारनौल के कीनीना के उनहानी गांव के पास हुआ. बच्चों से भरी बस जी एल पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है जिसमे स्कूली बच्चे सवार थे. हालांकि आज ईद की छुट्टी थी लेकिन उसके बावजूद स्कूल खुला था.
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.डॉक्टर ने ANI से बातचीत में कहा है कि "11 बच्चे इलाज के लिए घायल अवस्था में यहां पहुंचे हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है,डॉक्टर ने जानकारी दी है की अभी इलाज चल रहा है, जांच रिपोर्ट्स के बाद ही कुछ कहा जा सकता है"
Haryana Bus Accident: '4 बच्चों की हालत गंभीर' इलाज कर रहे डॉक्टर का बयान