हरियाणा में सैनी मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. मंत्रिमंडल में 8 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है. चंडीगढ़ में राज्यपाल बंगारू दत्तात्रेय ने मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. जिन लोगों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई है उसमें एक महिला विधायक सीमा त्रिखा भी शामिल हैं. फरीदाबाद के बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले कमल गुप्ता को शपथ दिलाई गयी. कमल गुप्ता पहले हरियाणा के यूएलबी मिनिस्टर रह चुके हैं.
वहीं महिपाल ढांडा को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया. अम्बाला सिटी से विधायक असीम गोयल को हरियाणा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. वहीं अभय सिंह यादव राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली. थानेसर से विधायक सुभाष सुधा ने भी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली. बीजेपी नेता बिशंभर वाल्मिकी ने हरियाणा मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली.