Haryana: हरियाणा के किसानों ने गुरुवार को दो घंटे तक सड़क जाम किया. इस दौरान पानीपत-जींद हाईवे पर गांव भालसी जाम किया गया. प्रदर्शनकारियों ने हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर स्थित तितरम मोड़ पर जाम लगाया.
न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी की मांग को लेकर आठ दिनों से शंभू और खनौरी-दातासिंह वाला बॉर्डर डटे किसानों ने हालांकि दो दिन के लिए दिल्ली कूच टाल दिया है. हालांकि भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) चढूनी गुट ने गुरुवार को हरियाणा में दो घंटे दोपहर 12 से दो बजे तक सड़कें जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. दाता सिंह बार्डर पर आंदोलन के चलते हुई एक किसान की मौत के बाद ऑनलाइन कोर कमेटी की आपात बैठक में यह फैसला लिया गया. इससे पहले हरियाणा में तहसील स्तर पर केंद्र सरकार के पुतले फूंकने का एलान किया गया था, जिसे वापस लिया गया.
इस संबंध में चढूनी ने वीडियो संदेश भी जारी किया साथ ही दूसरे संगठनों से भी इसमें भागीदार होने और शांतिपूर्ण सड़कें जाम करने का आह्वान किया.