Elvish Yadav: एल्विश यादव पर दर्ज FIR को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उनके खिलाफ जो कार्रवाई है वह पुलिस करेगी. खट्टर ने कहा कि वो कुछ नहीं कह सकते हैं. एल्विश यादव अगर दोषी होंगे तो ज़रूर कार्रवाई होगी. बता दें कि रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप का जहर उपलब्ध कराने के मामले में यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विजेता एल्विश यादव पर मामला दर्ज हुआ है.
एनजीओ पीएफए के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर ने एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस से शिकायत की थी. बताया जा रहा है कि एनजीओ के मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया था. मुखबिर ने रेव पार्टी करने और कोबरा वैनम का इंतजाम करने को कहा. जिसपर एल्विश ने एजेंट का नंबर देकर बात करने को कहा.
Elvish Yadav: रेव पार्टी में सांप वाले कांड में कैसे आया एल्विश यादव का नाम, यहां जानें पूरा मामला