Haryana: ठंड और कोहरे का असर फ्लाइट पर भी पड़ा है. इससे न सिर्फ जनता को मुसीबत हो रही है बल्कि नेता भी ट्रेन से सफर करने में सहुलियत महसूस कर रहे हैं. शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चंडीगढ़ से दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस से रवाना हुए.
इस दौरान उन्होने कहा, "ये मौसम का प्रताप है जिसका मैं लाभ उठा रहा हूं... शताब्दी ट्रेन से सफर करने का जो मौका मुझे मिल रहा है इसका अपना आनंद है... सबसे बड़ा लाभ ये है कि नेटवर्क खत्म नहीं होता. मोबाइल का इस्तेमाल करना हो जाता है और साथ में फाइल लेकर जाता हूं जिससे काम नहीं रुकता है.
उन्होने कहा कि ट्रेन से बढ़िया कोई सफर नहीं है. सीएम खट्टर के मुताबिक जन शताब्दी के सफर के दौरान उन्हें कई साथी ऐसे मिल जाते हैं जिनसे सालों बार मिलना हो पाता है. इसके अलावा जनता से भी बातचीत हो जाती है और हालात का अंदाजा लगता है साथ ही काम में भी रुकावट नहीं आती है और सबसे चर्चा करते हुए समय भी बीत जाता है.
Haryana सरकार का गेस्ट टीचरों को तोहफा, बढ़ाया गया महंगाई भत्ता