हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने रविवार को करनाल में अधिवक्ताओं के लिए एक नए चैंबर परिसर की आधारशिला रखी.उन्होंने कॉम्प्लेक्स फंड में 31 लाख रुपये का योगदान भी दिया. इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री. करनाल के चन्द्रशेखर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. कार्यक्रम में बोलते हुए CM मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने नए चैंबर कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए 1 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है. परिसर में 260 कक्ष होंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि बार एसोसिएशन कॉम्प्लेक्स के बकाया बिजली बिल का जल्द ही समाधान निकाला जाएगा.
उन्होंने करनाल के लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और कामना की कि राज्य में सभी का जीवन प्रकाश से भर जाए. इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. सुशील गर्ग, सिविल न्यायाधीश श्री. खत्री सौरभ, सिविल जज (जूनियर डिवीजन)-सह-न्यायिक मजिस्ट्रेट, गुलशन वर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष,घरौंडा विधायक श्री संदीप चौधरी एवं बड़ी संख्या में वकील उपस्थित थे. हरविंदर कल्याण, मेयर, श्रीमती। इस अवसर पर रेनू बाला गुप्ता, जिला उपायुक्त श्री अनीश यादव और अन्य उपस्थित रहे.