2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियों को तेज़ कर दिया है. इसी दौरान पार्टी ने सोमवार को वॉल पेंटिंग कर लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान का शुभारंभ किया. जिसके तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वॉल पेटिंग की.
जिसके तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वॉल पेटिंग की. 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत भारतीय जनता पार्टी ने मकर संक्रांति के दिन से दो अभियानों की शुरुआत की, जिसमें वॉल पेटिंग के तहत बीजेपी बाजरो, दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर वॉल पेंटिंग में जरिए कमल का फूल बनाते हुए चुनावी सिंबल को दर्शाएगी.
सोमवार को पंचकूला में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अभियान का आगाज करते हुए पार्टी के सिंबल 'कमल' को बनाकर उसमें रंग भरा. सीएम खट्टर ने अपने वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-"चलो फिर एक बार मोदी सरकार बनाते हैं, चलों मिलके साथ आगे देश को बढ़ाते हैं. आज पंचकूला में 'दीवार लेखन' के माध्यम से अपने दायित्व के निर्वहन का छोटा सा प्रयास."
ये भी पढ़ें: Haryana के CM खट्टर ने पंचकुला में पुस्तक मेले का किया उद्घाटन