Nayab Saini Meets PM Modi: हरियाणा का नया मुख्यमंत्री बनने के बाद नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. इसके बाद नायब सैनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से भी मुलाकात की.
मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा संभव
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली दरबार में सैनी के नए मंत्रिमंडल विस्तार और मंत्रियों के विभागों को लेकर चर्चा हुई. खबर है कि इस बार अनिल विज (Anil Vij) से गृह विभाग लेकर सीएम के पास रह सकता है. विज को हेल्थ के साथ पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विभागों को दिया जा सकता है.
मजबूती से हरियाणा को आगे ले जाना है- CM नायब
PM मोदी से मुलाकात के बाद सीएम नायब सैनी ने कहा कि सबको साथ लेकर मजबूती से हरियाणा को आगे ले जाना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे आशीर्वाद दिया है. मनोहर लाल (Manohar Lal) के नेतृत्व में जो हरियाणा की छवि बनी है उन सब बातों को आगे बढ़ाना है.
ये भी पढ़ें: Haryana News: नायब सिंह सैनी ने सीएम बनते ही 12 जिलों के किसानों को दी बड़ी सौगात, हो जाएंगे खुश!