Lok Sabha Election 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने सोमवार को विपक्षी 'इंडिया' गुट की आलोचना करते हुए गठबंधन को 'ठगबंधन' करार दिया. सैनी ने आरोप लगाया कि 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं का काम हर दिन झूठ बोलना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देना है. दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली करने के एक दिन बाद सैनी ने इंडिया ब्लॉक के नेताओं पर जमकर निशाना साधा.
भाजपा कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि रविवार को रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार के भाईचारे का दृश्य पूरे देश ने देखा है.
सैनी ने दावा किया, ''केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने मिलकर प्रदेश को आगे बढ़ाया है. आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना व उज्ज्वला योजना के साथ ही देश व प्रदेश में सड़क निर्माण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं.'' उन्होंने कहा, ''बगैर पर्ची व खर्ची के युवाओं को रोजगार मिला है.''