Haryana Weather Update: हरियाणा में लगातार ठंड की स्थिति बनी हुई है. राज्य के अधिकतर स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा का हिसार जबदस्त सर्दी की चपेट में है, जहां न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
फरीदाबाद में भी जमा देने वाली ठंड पड़ रही है, जहां न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भिवानी में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस, झज्जर में 4.1 डिग्री और फतेहाबाद, गुरुग्राम और रोहतक में 4.6 डिग्री दर्ज किया गया है.
अंबाला में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि करनाल और नारनौल में पांच-पांच डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बता दें कि पड़ोसी राज्य पंजाब के पटियाला का तापमान गिरकर पांच डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि गुरदासपुर में तापमान 5.5 डिग्री पर पहुंच गया. लुधियाना में भी रात में कड़ाके के ठंड रही जहां न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि बठिंडा में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री रहा.
Ram Mandir: 70 साल बाद रामलला विराजमान लौटे अपने स्थान, राम मंदिर में हुए स्थापित