Haryana: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर गुरुवार को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में दो अर्जी दाखिल की गयी है. अर्जी में दिल्ली कूच को लेकर शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों को वापस होने का आदेश देने और आंदोलन को तत्काल सूचीबद्ध करने की मांग की गई है. हालांकि कोर्ट ने आंदोलन को सूचीबद्ध करनेवाली याचिका को खारिज कर दिया है.
आपको बता दें कि पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में अब तक 5 अर्जी दायर की जा चुकी है. 5वीं अर्जी पंचकूला में दायर की गई है जिसमें याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि किसान आंदोलन की वजह से आम लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ हा है और आम लोगों के जीवन को खतरा पैदा हो गया है इसके अलावा किसानों और पुलिसकर्मी भी परेशान हैं.
Haryana: हरियाणा में चढूनी गुट ने दो घंटे किया सड़क जाम, जानिए हालात